आरपीआई(ए) ने मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। न्यूज वाणी रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इण्डिया (ए) की मासिक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया गया तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट पहुंचकर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्या का समाधान किये जाने की मांग किया।
शनिवार को नहर कालोनी मे रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इण्डिया (ए) की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी बैठक मे संगठन मजबूती के अलावा मूलभूत एवं किसानों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान की मांग की जाये जिसके बाद सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि पानी की किल्लत को देखते हुए हैण्डपाइपों की रिबोर तथा नये बोर कराये जाने, राशनकार्ड की समस्या का निदान कराये जाने, मतदाता सूची की नयी समीक्षा कराये जाने, ग्राम पंचायत धनसेनपुर मजरे मरदनपुर प्राइमरी स्कूल की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने, शहर फीडर से बनरसी तक के बीच दो तीन दिन मे तार टूट जाते हैं जिसमे नये तार लगवाये जाये, टीसी गांव की अर्धनिर्मित सड़क का निर्माण जिला पंचायत द्वारा करायी जाये, नहरों मे पानी की समस्या का निदान व गाजीपुर रोड़ बलीपुर मोड़ से ग्राम फुलवामऊ जर्जर रोड बनवायी जाये जैसी मांग सामिल रही। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मो0 अजमेरी, श्यामबाबू सिंह, उमाकांत द्विवेदी, राजेन्द्र मौर्या, कमल सिंह लोधी, रामपाल, रोशन सिंह, उमाशंकर, रामप्रसाद लोधी, बिटोला देवी, मैथन जहां, शकुन्तला, रामकली, रामप्रताप लोधी, राजेश दिवाकर, नन्द किशोर पासवान, ज्ञानमती, रामदुलारी, सोमवती, प्रेमा, गीता, सुमन, मालती, स्वतन्त्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.