परीक्षाफल व उपहार पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे – इंटर की छात्राओं को दी भावभीनी विदाई

फतेहपुर। शहर के देवीगंज स्थित श्रीमती रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज में शनिवार वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्राओं को परीक्षाफल के साथ-साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिससे छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उधर इंटर की छात्राओं को भावभीनी विदाई भी दी गई।
परीक्षाफल वितरण समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों में कक्षा छह की कु. अंशिका, कक्षा सात के प्रतिम सिंह, कक्षा आठ के शुभम बाजपेई, कक्षा नौ की साक्षी अग्रहरि, कक्षा ग्यारह ए की पलक, कक्षा ग्यारह बी की प्रियांशी देवी एवं द्वितीय स्थान पाने वाली छात्राओं में कक्षा छह के अवि शुक्ला, कक्षा सात की खुशी, कक्षा आठ की समीक्षा त्रिपाठी, कक्षा नौ की साक्षी गुप्ता व शगुन अग्रहरि, कक्षा ग्यारह ए की महक शुक्ला, कक्षा ग्यारह बी की अंजली सिंह रहीं। सभी छात्र-छात्राओं व इनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा ग्यारह की छात्राओं ने बारह की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक एवं अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता बब्लू ने शिरकत की। उन्होने छात्र-छात्राओं को अपना सुभाशीष देते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है वह निराश न हों और अगली कक्षा में कड़ी मेहनत करके अपना व अपने परिजनों का नाम रोशन करने का काम करें। प्रधानाचार्या मोनी गुप्ता ने मेधावियों को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें उन्नति के पथ पर अग्रहर रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की सविता उमराव के अलावा स्टाफ ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.