मलवां थाने में पीड़ितों ने एसपी को सुनाया दर्द – जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस आयोजित
फतेहपुर। जिले के सभी थानों पर शनिवार संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों व राजस्व कर्मियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। उधर मलवां थाने पर पीड़ितों ने एसपी को अपना-अपना दर्द सुनाया। एसपी ने सभी की शिकायतें सुनकर समयबद्ध, गुणत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित पुलिस कर्मियों को दिए।
संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मलवां थाने पहुंचे। आला कमान के पहुंचने की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को हुई तो शिकायतों की भरमार हो गई। पीड़ित अपनी-अपनी शिकायतें लेकर कप्तान के पास पहुंचे। कप्तान ने एक-एक फरियादी से रूबरू होकर उनकी पीड़ा को सुना। तत्पश्चात संबंधित राजस्व कर्मियों व पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया कि टीम बनाकर मौके पर जाएं और फरियादियों की प्रत्येक शिकायत का निस्तारण करके रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को नजर अंदाज न करें। थाने आने वाले फरियादियों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए। यदि इस प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कई राजस्व कर्मी व थाने का स्टाफ मौजूद रहा।