गोआश्रय स्थलों में भूसा दान का सिलसिला जारी – जनप्रतिनिधियों ने खेप को हरी झंडी दिखा किया रवाना

फतेहपुर। गोआश्रय स्थलों में भूसा दान करने के लिए योगी सरकार की अपील रंग ला रही है। जिले में लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा गोआश्रय स्थलों में भूसा दान किया जा रहा है। रविवार को भी कई जनप्रतिनिधियों ने भूसा दान किया। जिसकी खेप को हरी झंडी दिखाकर गोआश्रय स्थलों को भेजा गया।
बताते चलें कि योगी सरकार के निर्देशन में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य लोगों से अपील किया था कि गौआश्रय स्थलों में रह रहे गौवंशों के लिए भूसा दान किया जाए। यह अपील रंग ला रही है और जनप्रतिनिधि लगातार भूसा दान कर रहे हैं। सीडीओ सत्य प्रकाश ने बताया कि खागा विधायक कृष्णा पासवान ने धाता ब्लाक की दो गोआश्रय स्थलों के लिए पचास कुंतल भूसा दान किया है। बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी के अलावा जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने खजुहा ब्लाक की बिंदौर गोआश्रय स्थल के लिए पचास कुंतल भूसा दान किया। अब तक कुल 800 कुंतल भूसा विभिन्न गोआश्रय स्थलों को प्राप्त हो चुका है। भूसा दान की खेप को ट्रैक्टरों के जरिए जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर गोआश्रय स्थल के लिए रवाना किया। इस भूसे को अस्थाई शेड बनाकर रखा जाएगा। सीडीओ ने अधिक से अधिक भूसा दान किए जाने की अपील जिले के लोगांे से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.