संगोलीपुर व गुरुवल में कार्यवाही तो रानीपुर व सलेमपुर में क्यों मेहरबान है जिम्मेदार क्या रानीपुर व सलेमपुर में जिम्मेदारों को नहीं नजर आ रहा अवैध खनन कहीं विभागीय संरक्षण से तो नहीं पनप रहा अवैध खनन का काला कारोबार / न्यूज वाणी संवाददाता अमित त्रिवेदी
फतेहपुर- किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान में पिछले दिनों बड़ी कार्यवाही हुई थी और मोटी रकम का जुर्माना ठोका गया था वही अभी एक दिन पूर्व ही गुरुवल मोरम खदान में भी खनन अधिकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई और 17 ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की गई लेकिन धाता थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे रानीपुर व सलेमपुर मोरम खदान के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है ।
जानकारी के मुताबिक धाता थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे सलेमपुर व रानीपुर मोरम खदान में खनन माफियाओं ने अवैध खनन का अड्डा बना लिया है जहां खनन माफिया यमुना नदी के कोख को छलनी कर जलधारा से खनन करा रहे हैं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है लेकिन जिम्मेदारों ने वायरल वीडियो को अनदेखा कर दिया यही कारण रहा कि खनन माफिया बच गए पर इस समय जनपद में सुर्खियां बटोर रहा रानीपुर व सलेमपुर मोरम खदान रुपयों की चांदी काट रहा है और उसी चांदी की चमक का एक तिहाई हिस्सा जिम्मेदारों तक पहुंच रहा है तभी तो खनन माफिया यमुना नदी की जलधारा में बांध बांधकर एक दो नहीं जबकि आधा दर्जन से अधिक भारी-भरकम पोकलैंड मशीनों से यमुना नदी की कोख को छलनी कर रहे हैं पर विभाग है की बड़ी मछली को छोड़कर छोटी मछली का शिकार कर रहा है जबकि सलेमपुर वा रानीपुर मोरम खदान में खनन कराने के मानक की धज्जियां तार-तार हो रही हैं और रात दिन भारी भरकम मशीनें चटकाई जा रही हैं इन दोनों मोरम खदानो में लगाए गए धर्मकांटे भी शोपीस बन गए हैं ओवरलोडिंग का खेल भी धड़ल्ले से जारी है सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ते हैं और जिम्मेदारों को सड़कों पर दौड़ते हुए ओवरलोड वाहन दिखाई नहीं देते हैं जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है खनन माफियाओं पर जिम्मेदारों का संरक्षण प्राप्त है जिसके दम पर है अवैध खनन का यह काला कारोबार पनप रहा है खैर कुछ भी हो पर पिछले दिनो वायरल वीडियो में खनन माफियाओं की हकीकत को जिले के जिम्मेदारों से रूबरू करवाया था लेकिन पैसों की पकड़ मैं अपनी औकात इस तरह दिखाई की खनन कराने के सारे नियम करने हवा-हवाई हो गए और धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल शुरू हो गया ।