मुंडका अग्निकांड में बिल्डिंग हादसे के बाद, ये लापरवाहियां बनीं 27 मौतों की वजह, पुलिस की FIR में खुलासा  

 

मुंडका में हादसे के बाद अब लापरवाही की परतें खुल रही हैं. 27 लोगों की मौत और 27 लोगों के लापता होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में गुट गई है पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में करीब 100 लोगों की एंट्री के लिए महज एक ही दरवाजा था इसके साथ ही पुलिस की जांच में कई और लापरवाहियां भी सामने आई हैं.

FIR के मुताबिक इमारत में फायर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं था. साथ ही जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें काम करने वाले 100 से अधिक कर्मचारियों के लिए महज एक एंट्री और एग्जिट गेट था. मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास जिस व्यावसायिक इमारत में आग लगी, उस बिल्डिंग को फायर विभाग की ओर से NOC नहीं दी गई थी साथ ही बिल्डिंग में अग्निशामक जैसे उपकरण नहीं थे. फैक्ट्री के अंदर इमरजेंसी एग्जिट नहीं था.

फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, बिल्डिंग का ऑनर फरार

बिल्डिंग के तीन फ्लोर दो भाई हरीश गोयल और वरुण गोयल ने किराए पर लिए थे. ये फैक्ट्री के मालिक हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इमारत के मालिक की पहचान सुशीला लाकड़ा, उनके बेटे मनीष लाकड़ा, उनकी पत्नी सुनीता लाकड़ा के रूप में हुई है. बता दें कि मनीष लाकड़ा फरार है.

कई शवों की शिनाख्त नहीं हुई
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दो से तीन अन्य लोगों के जले हुए शव मिले हैं. हालांकि अभी भी कई लोगों की  की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम तक 19 लोगों के लापता होने की सूचना है. पुलिस के मुताबिक इमारत की पहली मंजिल पर संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी थी.

ये कहा FSLकी निदेशक ने

फॉरेंसिक साइंस लैब की निदेशक दीपा वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ विशेषज्ञों सहित हमारी दो टीमें मौके पर जांच कर रही हैं. इस दौरान हर जरूरी चीज कलेक्ट की जाएगी वस्तुओं की पहचान की जाएगी. मौके से सैंपल लिए जाएंगे. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के विशेषज्ञ सैंपल की जांच करने के बाद रिपोर्ट इन्वेस्टिंगेटिंग ऑफिसर को सौंपेंगे.

तलाशी अभियान में मिले शव

बता दें कि पुलिस के साथ ही दो फॉरेंसिक टीमें मौक पर जांच कर रही हैं. शवों की पहचान के लिए DNA जांच कराई जाएगी. शनिवार को जब पुलिस और FSL की टीम ने इमारत की दूसरी मंजिल पर तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें जले हुए लोगों के शव मिले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.