जारी गांव में एक घर पर लगी आग सारी सामग्री जलकर हुई खाक

न्यूज़ वाणी

जारी गांव में एक घर पर लगी आग सारी सामग्री जलकर हुई खाक

 ब्यूरो मुन्ना बक्श

बाँदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के जारी गाँव में एक व्यक्ति के मकान में आग लग जाने से घर गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया आपको बता दें यह पूरा मामला जारी गांव का है जहां के निवासी कौशल किशोर पुत्र राम मनोहर पाठक ग्राम पंचायत जारी व सुरेश पाठक पूर्व प्रधान पुत्र चुनकाई प्रसाद पाठक के मकान में लगी भीषण आग ने अपना असर दिखाते हुए कौशल किशोर के मकान को अपने आगोश में ले लिया और पूरा मकान जलकर राख हो गया जिसमें कंडा, लकड़ी, अनाज, कपड़े, खाना बनाने की सामग्री आदि सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है क्योंकि उनके यहां सब कुछ जलकर खाक हो गया है ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी ला लाकर आग बुझाना चालू किया क्योंकि गांव में लाइट नहीं थी लेकिन दया शंकर विश्वकर्मा लाइट हाउस को जब पता चला कि गांव में आग लगी है उसने तुरंत अपने जनरेटर लेकर मौके में पहुंचे और दो समरसेबलो को चालू करवाया जिससे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया इसके बाद फायर सर्विस मौके पर पहुंचा अगर समय पर मोहल्ले वासियों एवं ग्रामीणों ने अपने सूज बूझ के द्वारा आग पर काबू न पाया होता तो पूरा गांव जलकर राख हो गया होता क्योंकि जहां पर आग लगी थी चारों तरफ खपरहल नुमा कच्चे मकान थे जिनमें कंडा लकड़ी भूसा अनाज भरा हुआ था जानकारी करने पर पता चला कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त घर में मूक बधिर लड़की ही मौजूद थीं आशंका जताई जा रही है रोटी बनाते समय चिंगारी फैलने से यह घटना हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.