अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में हिंदू महासभा ने दिया धरना – विद्युत कार्यालय प्रथम में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। वर्तमान समय में जिले में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती व बकाया बिलों के नाम पर किसानों के काटे जा रहे विद्युत कनेक्शनों की समस्या को लेकर मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियांे ने विद्युत कार्यालय प्रथम में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।
पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय प्रथम बुलेट चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया लगभग दो घंटे तक दरी बिछाकर कार्यालय के सामने बिजली विभाग के मीटर लीडरों की मनमानी तथा समस्या होने पर जेई और एसडीओ के फोन न उठाने पर पदाधिकारी जोरदार नारों के साथ आवाज उठाते रहे। बाद में पांच सूत्री मांग पत्र अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह को सौंपा। जिसमें निर्वाध बिजली आपूर्ति के साथ ही किसानों के साथ किए जा रहे सौतले व्यवहार को तत्काल बदलने की मांग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, करण सिंह पटेल, स्वामी राम आसरे आर्य, शशिकांत मिश्रा, डॉ प्रमोद पांडेय, बृजेश श्रीवास्तव, शिवाकांत तिवारी, अर्जुन प्रसाद वैद्य, संतोष नेता, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, माया देवी, सुनीता प्रजापति, कीर्ति मिश्रा, सुनीता साहू मौजूद रहे।