श्रमदान महाभियान में डीएम ने बहाया पसीना – ससुर खदेरी नदी-1 में श्रमदान करने वालों को किया प्रोत्साहित
फतेहपुर। ससुर खदेरी नदी-1 के पुनरोद्धार हेतु चल रहे कार्य मंे श्रमदान के महाभियान में बुधवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बेसिक शिक्षा विभाग के ढाई सैकड़ा शिक्षकों के साथ मिलकर ऐरायां ब्लाक की ग्राम पंचायत रोशनपुर टेकारी में श्रमदान कर पसीना बताया। डीएम के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी इस कार्य में हिस्सा लिया। डीएम ने श्रमदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित भी किया।
ससुर खदेरी नदी-1 को पुनर्जीवित करने हेतु मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के प्रयास रंग ला रहे हैं। डीएम की अपील पर श्रमदान के इस महाभियान में लोग बढ-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। डीएम समेत सीडीओ सत्य प्रकाश, खागा एसडीएम, बीएसए, डीसी मनरेगा, बीडीओ ऐरायां ने भी फावड़ा चलाकर श्रमदान का हिस्सा बने। भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत चौहट्टा, ब्लॉक भिटौरा में श्रमदान किया। देखने को मिला कि ग्रामवासी बड़े हर्षोल्लास के साथ अपनी अपनी क्षमता के अनुसार श्रमदान के महाभियान में प्रतिभाग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत रोशनपुर टेकारी, ब्लॉक ऐरायां के ग्रामवासी राम प्रसाद मौर्य पुत्र सुरजबली ने अपने खर्च पर 30 मीटर नदी खुदाई कराकर श्रमदान में प्रतिभाग किया। डीएम ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए अन्य ग्रामीणों को भी श्रमदान हेतु प्रोत्सहित किया।