12वीं के छात्र का शव मिला, हत्‍या की आशंका

बागेश्वर। इंटरीमीडिएट के एक 17 वर्षीय छात्र का शव एक गधेरे (बरसाती नाला) में पाये जाने के बाद सनसनी फैल गई है। उसके गले मे निशान मिले है, जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्राम कभड़ा कठपुड़ियाछीना तहसील काफलीगैर निवासी बालम सिंह का पुत्र रोहित अपने कोई प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील गया था। वह दोपहर के समय कठपुड़िया क्षेत्र में देखा गया था। अचानक उसका शव ग्राम नायल गधेरा पुल के नीचे गधेरे में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि प्रशासन को शुक्रवार देर रात काफलीगैर तहसील के नायल गांव के पास गधेरे में छात्र का शव पड़े होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही इलाके के पटवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान रोहित मेहता (17 वर्ष) पुत्र बालम सिंह निवासी कभड़ा के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के गले पर कुछ निशान पाए गए हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि छात्र की हत्या गला दबाकर की गई हैं। परिजनों ने बताया कि रोहित किसी काम से तहसील गया था। दोपहर लौटते समय उसे आखिरी बार कठपुड़िया छीना में देखा गया था। वहीं, इस मालमे पर एसडीएम श्याम सिंह राणा ने बताया शव को आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है, जो 12वीं क्लास का छात्र था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.