समस्याओं को लेकर डिप्टी कमिश्नर से मिला वितरक एसोसिएशन – ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग

फतेहपुर। जिले के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को जिला वितरक एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने वाणिज्य राजकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की। उन्हें समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर निस्तारण कराए जाने की आवाज उठाई।
जिला वितरक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल वाणिज्य कर विभाग पहुंचा। जहां डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि काफी समय से व्यापारियों व विभाग के साथ बैठक नहीं हुई। प्रत्येक माह एक बैठक अवश्य होनी चाहिए। जीएसटी में समस्त कार्य कंप्यूटराइज हो जाने से काफी दिक्कते आ रही हैं। जीएसटी पोर्टल व ईमेल की जानकारी न हो पाने से व्यापारियों का उत्पीड़न होता है। इसलिए सभी नोटिसों की भौतिकता तामीली पत्र वाहक द्वारा हिंदी भाषाा में व्यापारियों की व्यक्तिगत तामील किए जाने की व्यवस्था की जाए। कंप्यूटराइज कार्य की वजह से व्यापारियों द्वारा भरे जाने वाले रिटर्न व अन्य कार्यों में गलतियां हुई हैं। सेमिनार आयोजित करके व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। उच्चाधिकारियों के नाम व पद सहित के मेल आईडी, मोबाइल नंबर, वाट्सएप नंबर सार्वजनिक किए जाएं। व्यापारियों के लिए कार्यालय में शीतल पेय व कूलर की व्यवस्था की जाए। जीएसटी का सर्वर आए दिन डाऊन रहने के कारण व्यापारियों को ई-वे बिल डाउनलोड करने में आ रही समस्या का विधिक उपचार बताया जाए। इस मौके पर महामंत्री अनिल सिंह गौतम, विजय, गोपाल, राजीव पुरवार, धर्मेंद्र कुमार, साजन गुप्ता, इंद्रेश चंद्र, तरूण पुरवार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.