न्यूज़ वाणी
मुंब्रा पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किए 30 करोड़ रुपए
– निष्पक्ष जांच एसआईटी से कराए जाने की मांग
(नेहाल हसन)
मुंब्रा (मुंबई)। गत 12 अप्रैल मंगलवार रात 12:00 बजे मुंब्रा पुलिस द्वारा अपने तीन अधिकारी और साथ कर्मचारी के साथ मिलकर मुंबई कॉलोनी स्थित सत्तार मंजिल के पहले मंजिला मकान में छापेमारी की। यह छापेमारी की खबर खबरी द्वारा दी गई। खबर के आधार पर मुंब्रा पुलिस द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान मुंब्रा पुलिस ने इस मकान से 30 करोड़ रुपए बरामद किए और यह रुपए 30 बक्सों में एक करोड़ रुपए प्रति बक्सों में रखा गया था। उसके बाद मुंब्रा पुलिस द्वारा बरामद किया गया काला धन मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाया गया। सेटलमेंट 2 करोड़ रुपए में करने की कोशिश की गई लेकिन मुंब्रा पुलिस ने छ करोड़ गबन कर लिए उसके बाद इब्राहिम पाशा नामी व्यक्ति ने लिखित शिकायत इन अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध में गृह मंत्री विभाग और थाना पुलिस आयुक्त से की फिर कहीं जाकर यह मामला उजागर हुआ। पुलिस विभाग द्वारा जांच शुरू की गई जांच थाने पुलिस आयुक्तालय की परिमंडल जोन एक के अविनाश अंबुरे द्वारा जांच की गई उसके बाद तीन अधिकारी और साथ पुलिस कर्मचारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया और अब उनकी जांच थाने पुलिस आयुक्तालय की आला अधिकारी द्वारा की जा रही है गौरतलब बात यह है कि जो काला धन 30 करोड़ का मुंब्रा के मुंबई कॉलोनी परिसर की इमारत सत्तार मंजिल से मुंब्रा पुलिस ने बरामद किया आखिर यह काला धन किन कारणों से यह मकान में रखा गया था यह काला धन किस उपयोग के लिए मुंब्रा में लाया गया था यह मुंब्रा शहर की जनता जानना चाहती है क्योंकि मुंब्रा शहर मध्यमवर्ग का शहर है और इस शहर में इतनी मोटी रकम एक मकान से बरामद होना कहीं ना कहीं सवाल खड़े कर रही है कुछ दिन पहले ही एनआईए द्वारा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे की तलाश करती हुई मुंब्रा शहर तक आ पहुंची थी जैसे ही शहर में यह पता चला कि एनआईए द्वारा मुंब्रा में छापेमारी की गई उस दिन से मुंब्रा शहर में खलबली मच गई है और शहर वासियों को यह डर सता रहा है कहीं ना कहीं मुंब्रा शहर का नाम बदनाम ना हो जाए और उसके चंद दिन बाद यह काले धन का मामला सामने आ गया जिससे मुंब्रा शहर पूरे देश में सुर्खियों में आ गया और शायद यही कारण है जनता जानना चाहती है यह काला धन का राज क्या है शहर में कयास लगाया जा रहा है कहीं यह काला धन क्या आने वाले आगामी मनपा चुनाव के लिए किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा मंगाया तो नहीं गया या किसी बड़े नेता का काला धन ईडी के डर से मुंब्रा में छुपाया तो नहीं गया था या कोई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए यह काला धन मुंब्रा में लाया गया था ऐसे कई एक सवाल शहरवासियों की दिल दिमाग में दिन रात चल रहे हैं और यही कारण है शहर की जनता यह चाहती है इसकी जांच करना अत्यंत आवश्यक है यह 30 करोड़ का काला धन की जांच निष्पक्ष तौर से एसआईटी द्वारा की जाए ताकि जनता के सामने सच आ सके कि आखिर यह काला धन किस उपयोग के लिए रखा गया था तो हम राज्य के डीजीपी से निवेदन करते हैं की कृपा यह काले धन का पूरा संज्ञान ले और तुरंत जांच के आदेश एसआईटी को सौंपी जाए यह आपसे हृदय पूर्वक निवेदन है और बहुत जल्द ही राज्य के डीजीपी को मिलकर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे साहब से महाराष्ट्र के गृह मंत्री साहब से गुजारिश करता हूं इस मामले में निष्पक्ष जांच कराएं और यह काले धन का खुलासा करके जनता के सामने लाऐ सभी को पत्र व्यवहार किया जाएगा