फतेहपुर। अमर शहीद जोधा सिंह ठा. दरियाव सिंह मेडिकल कालेज के अंतर्गत जिला अस्पताल में कार्यरत आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान को दिलाए जाने की मांग को लेकर पूर्व सभासद धीरज कुमार की अगुवाई में सफाई कर्मियों ने अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य किशन लाल सुदर्शन को ज्ञापन सौंपा।
अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि बीएसएस के माध्यम से आउट सोर्सिंग कर्मचारी पिछले कई वर्षों से जिला अस्पताल में सफाई कार्य करते चले आ रहे हैं। कोरोना के समय भी यह कर्मचारी पूरी ईमानदारी कर्मठता के साथ कार्य कर रहे थे। पिछले दिसंबर माह में बीएसएस कम्पनी का कार्यकाल खत्म होने की दशा में सफाई कर्मचारियों के वेतन को लेकर मेडिकल प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि कम्पनी का कार्यकाल खत्म हो गया है हम लोग क्या करें। जबकि अस्पताल में आवश्यक सेवाआंे के अंतर्गत आने की वजह से हम लोगों ने सफाई का कार्य जारी रखा। मेडिकल प्रशासन ने हम लोगों से कहा कि आप लोग काम करें वेतन दिया जाएगा। यह भी कहा कि नई कम्पनी आने पर समायोजित किया जाएगा लेकिन दिसंबर से अब तक छह माह बीत जाने के बाद भी हम लोगों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे विषम परिस्थितियों मंे आज भी जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ताकि कोई अव्यवस्था न हो। अब जिला अस्पताल प्रशासन वेतन देने में अपने आपको असमर्थ बता रहा है और कह रहा है कि काम करना है तो करो नहीं तो आप लोग यहां से जाओ। सफाई कर्मचारियों के काम बंद करने की दशा में ये लोग कहां जाएंगे। वेतन मांगने पर निकालने की भी धमकी दी जा रही है। मांग किया कि कर्मचारियों को जनवरी 2022 से पांच माह का वेतन दिलाया जाए। इस मौके पर दीपक कुमार, रिंकू पुरी, प्रकाश, इंद्रजीत भारती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।