फतेहपुर। जिले मंे बालश्रम को रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को एएचटीयू थाना, चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग की संयुक्त टीम को तीन बाल श्रमिक मिले। टीम ने तीनों बालश्रमिकों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
एसपी राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में एएचटीयू, चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग की टीम ने दसवा मील जिंदपुर क्षेत्र में अलग-अलग वैशाली ढाबा, चौहान ढाबा, होटल सिग्नेचर, अपना होटल व भदौरिया होटल में जागरूकता अभियान चलाकर संचालकों का बाल श्रम के बाबत जानकारी दी। बताया गया कि बालश्रमिकों को होटल में न रखें। यदि कोई बालश्रमिक मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम को निरीक्षण के दौरान तीन बालश्रमिक मिले। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए टीम ने तीनों बालश्रमिकों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।
Next Post