उमस भरी गर्मी से परेशान लोग आसमान की तरफ निहार रहे

फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रतिदिन बढ़ते तापमान के साथ चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से लोगों का जीना दूभर हो रहा है ऊपर से विद्युत विभाग बिजली की आंख मिचोली लोगों के लिए मुशीबत बनी हुयी है। चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से मार्गों मे पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहता है सिर्फ कामकाजी लोग ही घर से बाहर निकल रहे है। जिस्म को झुलसा देने वाली गर्मी से हर कोई हाय तौबा कर बारिश के लिए आसमान की तरफ आंखे टिकाये हुए हैं लेकिन इस बार बारिश भी समय से न होने से जहां किसान चिंतित है तो वहीं भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप ने सब को बेचैन कर रखा है। इस भीषण गर्मी के बीच विद्युत की कटौती भी लोगों के लिए खासी मुशीबत बनी हुयी है। पूरे दिन व पूरी रात बिजली आंख मिचैली से लोग परेशान हैं। जिसको लेकर लोगों की नींद भी नहीं पूरी हो पा रही है। गर्मी के चलते संक्रामक रोग भी पैर पसार रहे हैं। इस गर्मी से जहां इंसान बेहाल है तो वहीं बच्चों के अलावा पशु-पक्षी को भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। रविवार को सुबह से ही तापमान मे इस तरह से तेजी रही कि लोग घरांे मे ही दुबके रहे और मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। अब हर कोई बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.