एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते बाबू को रंगेहाथ पकड़ा – एरियर निकालने के लिए मांगे थे 14 हज़ार रुपए

फतेहपुर। डीआई कार्यालय में तैनात बाबू को कानपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उन्होंने पीड़ित से एरियर निकालने के एवज में 14 हजार रुपए घूस मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है।
कानपुर से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू को 12 हजार रुपए घूस लेते समय रंगेहाथ दबोच लिया। टीम ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक निवासी देवेन्द्र सिंह हथगाम ब्लॉक के नौबस्ता-2 प्राथमिक स्कूल में शिक्षाक के पद पर तैनात हैं। उनका करीब दो लाख 68 हज़ार रुपये एरियर है। वह पिछले छह माह से एरियर निकालने के लिए बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। शहर के जिला पंचायत कार्यालय परिसर स्थित डीआई कार्यालय में तैनात जाफरगंज थाने के पांडेयपुर गांव निवासी बाबू जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उनसे पूरा एरियर निकालने के एवज में 14 हजार रुपये घूस मांगी थी। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो कानपुर में इसकी शिकायत की थी। इसके चलते मंगलवार को टीम ने उन्हें 12 हजार रुपये देकर बाबू को देने भेजा था। सुबह करीब दस बजे जैसे ही उन्होंने बाबू को 12 हजार रुपये दिए। पहले से ही बाहर मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने बाबू को रुपये लेते रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बाबू के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को सौंप दिया। शहर कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.