‘‘ओवरटेक न करो, जीवन के साथ खिलवाड़ न करो’’ – काव्य पाठ प्रतियोगिता के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
फतेहपुर। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में ‘‘ओवरटेक न करो, जीवन के साथ खिलवाड़ न करो’’ आदि काव्य पाठ प्रतियोगिता के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए जागरूक करने का काम किया।
प्राचार्या डॉ. अपर्णा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 19 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य के रूप में डॉ. चारू मिश्रा के संयोजन में काव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने ‘‘सड़क सुरक्षा मानिए इसका कुछ रखिए ज्ञान, सड़क सुरक्षा करो-जीवन की सुरक्षा करो, गड्ढों को न बढ़ने दो इसकी शिकायत करो, वाहनों को न तेजी से भगाओ तुम, ट्रैफिक नियमों का पालन करो तुम, न करो किसी से स्पर्धा तुम, जीवन को बचाते चलो तुम‘‘, ‘ओवरटेक न करो, जीवन के साथ खिलवाड़ न करो, सड़क सुरक्षा करो जीवन की रक्षा करो‘‘ इत्यादि कविताओं के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में आरती साहू ने प्रथम स्थान, सेजल ने द्वितीय स्थान तथा आशा एवं सोनम देवी ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व डॉ शोभा सक्सेना (एसो. प्रोफेसर, इतिहास विभाग) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग अपनी जिम्मेदारी समझे और यातायात के नियमों का पालन करें। रोड सेफ्टी क्लब के सह संयोजक डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन तभी सुरक्षित है जब सभी लोग यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करेंगे। रोड सेफ्टी क्लब के अन्य सदस्य सुश्री जिया तस्नीम और श्री राजकुमार ने भी छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. मीरा पाल, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला, रमेश सिंह, अशोक कश्यप सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शकुंतला, प्रभारी रोड सेफ्टी क्लब ने सभी प्राध्यापकों का और छात्राओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपनी सहभागिता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।