सरकारी नीतियों का नहीं कुरीतियों का विरोध रखेंगे जारी: प्रवीण – दामपुर गांव स्थित अष्टभुजी देवी मंदिर में हुआ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

खागा/फतेहपुर। धाता ब्लाक के दामपुर गांव स्थित अष्टभुजी देवी मंदिर में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। हवन-पूजन करते हुए स्वयंसेवकों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान अवैध खनन व ओवरलोडिंग की ओर दिलाया।
केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि मौरंग, बालू, गिट्टी-मिट्टी के खनन से सरकार को प्रति वर्ष करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। देश-प्रदेश की उन्नति में इस रकम का उपयोग किया जाता है। क्षेत्र में चल रही मोरंग खदानों से भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए की आय होती है। सरकार को राजस्व देने की आड़ में खनन कारोबारी जिस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उससे पतित-पावनी नदियों का पौराणिक स्वरूप बिगड़ रहा है। बड़ी बूम वाली मशीनों के प्रयोग से नदी की मुख्य धारा तक प्रभावित हो रही है। स्वयंसेवकों ने यज्ञ में आहुति देते हुए जिम्मेदारों के जागने तक कुरीतियों का विरोध जारी रखने का संकल्प लिया। कहा कि धाता थाने के रानीपुर व सलेमपुर, खखरेड़ू थाने के गाजीपुर, किशुनपुर थाने के संगोलीपुर मडइयन तथा गुरुवल खदान में जब तक नियमों का पालन करते हुए खनन नहीं किया जाएगा, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के जरिए जिम्मेदारों को कोसने का अभियान चलता रहेगा। मांग किया कि सुबह छह से शाम बजे तक ही नदियों में खनन किया जाए, मोरंग खदानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू रखे जाएं, रवन्ना में दर्ज मात्रा के अनुरूप वाहनों पर उपखनिज की लोडिंग हो, ओवरलोड मिलने पर वाहन स्वामी के साथ ही खदान संचालक पर जुर्माना किया जाए, मोरंग-बालू, मिट्टी खनन में मशीनों के साथ ही श्रमिकों को रोजगार दिया जाए, खनन नीति का शत-प्रतिशत पालन किया जाए, नदियों की धारा से छेड़छाड़ करने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो, प्राकृतिक संरचना बिगाड़ने पर खनन की अनुमति रद्द की जाए, बरसात से पहले प्रति वर्ष सड़कों की मरम्मत की जाए, खागा-दामपुर, दामपुर-धाता, रानीपुर-परसिद्धपुर, सलेमपुर-लिहई मार्ग की मरम्मत अविलंब शुरु की जा। महंत शिवशंकर स्वरूप बाजपाई व उनके सहयोगी आचार्य सुशील मिश्र, आचार्य आदित्य मिश्र ने मंत्रोचारण के साथ पूजन हवन आरती करवाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान यादकेश्वर दयाल, जिला मंत्री नीरज बाजपाई, चंद्रभूषण मिश्रा, बीडीसी हिमांशु त्रिपाठी, पवन मिश्र, दुर्गा प्रसाद निषाद, मोहित तिवारी, सुजल दुबे, चेतन बाजपेई, श्रीपाल निषाद, हिमांशु त्रिपाठी, कपिल पारस, पप्पू बाजपेई मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.