सूनसान नलकूप में युवक के सिर में गोली लगने से मौत – गांव से बाहर नलकूप में अकेले था युवक – घटनास्थल से मोबाइल व अवैध तमंचा बरामद

खागा/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के रग्घूपुर मजरे गढ़ा गांव में सतीश तिवारी पुत्र उमेश चंद्र तिवारी का शव बुधवार दोपहर गांव के बाहर नलकूप में मिला। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल व अवैध तमंचा बरामद किया है।
क्षेत्र के रग्घूपुर मजरे गढ़ा गांव निवासी उमेश चंद्र तिवारी का गांव से करीब एक किलोमीटर दूर फजलपुर के पास निजी नलकूप है। जहां पर उमेश चंद्र अपने पत्नी के साथ रहते हैं। वही भैंस गाय पालकर दूध का काम करते हैं। जिनके लड़के व बहु गांव में रहते हैं। बुधवार सुबह उमेश चंद्र तिवारी अपने पत्नी के साथ अपने नलकूप में थे। तभी उनका छोटा बेटा सतीश तिवारी (20) बुधवार सुबह करीब 10 बजे नलकूप आया और अपने माता-पिता को घर खाना खाने भेजा। फिर तेज आंधी चलने लगी। पिता उमेश चंद्र खाना खाकर करीब 11.45 दोपहर नलकूप पहुंचे तो सतीश तिवारी नलकूप के अंदर लेटा था। पिता ने देखा तो सतीश के सिर में गोली लगी थी जो दाएं तरफ से बाएं तरफ निकल गई थी। तमंचा बगल में पड़ा था। मोबाइल कुछ दूर पर पड़ा था। जिसके बाद पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल व अवैध तमंचा बरामद कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। वही घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए हैं।
इनसेट-
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
खागा/फतेहपुर। मृतक सतीश का शव खून से लथपथ मिलने के बाद परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा नलकूप में पकड़ कर गोली मारने की आशंका जताई है। मृतक के बड़े भाई दुर्गेश ने फॉरेंसिक टीम पहुंचने के पहले ही तमंचा मोबाइल को उठा लिया था जिससे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच में समस्या बताई है। मृतक के पिता उमेश चंद्र ने बताया कि वर्ष 2007 में एक हत्या के मामले में झूठा आरोपी बनाया गया था। अभी एक साल पहले जेल से छूट कर आए हैं। उनकी किसी से दुश्मनी या विवाद नहीं है। थानाध्यक्ष किशनपुर संजय तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आशनाई को लेकर युवक ने आत्महत्या की है। फिर भी परिजनों की आशंका के अनुसार फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित कर जांच कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.