प्रताड़ित करने से जी नहीं भरा तो बहू को जलाकर मार डाला गया

न्यूज वाणी

प्रताड़ित करने से जी नहीं भरा तो बहू को जलाकर मार डाला गया

 ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मसौढा मे एक बहू को जला कर मार डाला सरकार चाहे लाख दहेज के विरुद्ध कानून बना ले लेकिन बच्चियों को बलिवेदी पर चढ़ने से रोक पाने में सकार आज भी असफल साबित हो रही हैं। बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम मसौढा एक बहूं को लगातार डेढ़ सौ सीसी पल्सर मोटरसाइकिल और ₹400000 के लिए लगातार तीन वर्षों तक प्रताड़ित किया जाता रहा अंततः सास ससुर पति और ननद ने मिलकर बहु को जलाकर मार डालने की जघन्य कुकृत्य को अंजाम दे डाला ।जानकारी के मुताबिक तारीख12 महीना 3 2019 को ज्योति कुमारी की शादी ग्राम मसौढा के संजय तिवारी पिता दीनबंधु तिवारी के साथ हुई थी। ज्योति को क्या पता था कि मड़वे में आजीवन अग्नि की साक्षी ले साथ निभाने वाला पति इतना क्रूर मिलेगा। जिसका अंदाजा न ज्योति को न थी न ही उसके भाई को ।बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ना की खबर सुन भाई बघेल पांडे अपनी बहन और बहनोई ससुर और ननद को अलग से दहेज की रकम के संदर्भ में समय मांगता रहा और लोगों को समझाता रहा। लेकिन दहेज की हवस के व्यापारी दहेज लोभियों ने 12 5 2022 को ज्योति को आग के हवाले कर दिया ।जलने क्रम में चिल्लाने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आनन-फानन में गंभीर रूप से जले अवस्था में ग्रामीण क्षेत्रीय बाजार नुआंव के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया ।लेकिन काफी जले होने के कारण प्राथमिक इलाज कर डॉक्टर ने उसे वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बेहतर इलाज के लिए सलाह दे रेफर कर दिया। जहां सप्ताह भर इलाज चलने के बाद आखिरकार ज्योति ने मायके और ससुराल वालों से आखिरी विदा ली। इस घटना से मर्माहत बृद्ध बघेल पांडे के पुत्र बृज किशोर पांडे ने तारिख। 24 महीना5 2022 को दुर्गावती थाने पहुंच पति संजय तिवारी ससुर दीनबंधु तिवारी सास पुष्पा देवी ननंद सुधा देवी रूबी देवी रिंकी देवी और चचेरी सास उषा देवी के विरुद्ध दुर्गावती थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद दुर्गावती थाना प्रभारी राजीव रंजन इस निर्मम हत्या के प्रति संवेदनशीलता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई कर पति संजय तिवारी पिता दीनबंधु तिवारी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दी और बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है ।आए दिन समाज में बढ़ती ऐसी घटनाओं से ग्रामवासी और आसपास के लोग इस घटना से बेहद मर्म आहत और दुखी पाए गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.