फतेहपुर। मीरपुर गांव में गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर कुछ हमलावरों द्वारा की गई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। गुरूवार को जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर घटना की सीबीआई जांच कराकर निर्दोषों की जहां रिहाई कराए जाने की मांग की वहीं घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।
जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के प्रदेश अध्यक्ष मन्नी सिंह चौहान की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि बीती 22 मई को ग्राम मीरपुर थाना थरियांव में हुई मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने लगभग दो दर्जन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इस मामले में कई निर्दोष व्यक्तियों को फंसाया गया है। जबकि प्रकरण में लिप्त कई आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। बताया कि प्रकरण में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मांग किया कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए निर्दोष लोगों को रिहा किया जाए। यदि ऐसा न हुआ तो जनवादी पार्टी आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी। इस मौके पर भूरा सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, रोशन सिंह, सौरभ सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुन्नू सिंह, जगत सिंह, रंजीत सिंह, प्रधान सिंह, राजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, श्यामलता, मन्नी सिंह, राकेश सिंह, हृदेश सिंह, छोटेलाल सिंह, सुनील कुमार, कल्लू सिंह, फूल सिंह भी मौजूद रहे।