फतेहपुर। राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य सौरभ कुमार बाल्मीकि ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हॉउस में अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एवं सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 50 हजार की आबादी के 62 दलित ग्रामो को चिन्हित किया गया है। जिसका 18 ग्रामो का आगणन शासन को भेजा गया है। अवशेष ग्रामों का वीडीपी की फीडिंग कराने के निर्देश दिए।
सदस्य ने कहा कि कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए ग्राम एवं जिला स्तर पर बैठके कराएं और सफ़ाई कर्मियों के क्लेम आदि समय से दिए जाएं। किसी प्रकार की समस्या न आने पाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाए गए शौचालय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत ग्रामो में विद्युत कनेक्शन, अमृत योजना, जल जीवन मिशन आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पात्र दलितों को शासकीय योजनाओ से लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सिडको अधिकारी, डीपीआरओ, जल निगम अधिशासी अभियंता, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिचाई, विद्युत अधिशाषी अभियंता, समस्त मंडी सचिव व समस्त नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, सीएमओ आदि उपस्थित रहे।