फतेहपुर। अंडर-19 स्टेट लेवल के मैच के समापन के बाद तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट डायल के लिए रूके खिलाड़ियों को भोजन की व्यवस्था न होने की जानकारी मिलने पर भोजन जन सेवा समिति ने खाने-पीने की व्यवस्था कराई। जिससे खिलाड़ियों के चेहरे पर जहां मुस्कान आ गई वहीं उन्होने समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया।
एथलीट्स खिलाड़ी अभिषेक उर्फ आशुतोष पाल ने भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर को जानकारी दिया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-19 स्टेट लेवल के मैच में अलग-अलग जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग करने आए थे। जिनकी रहने खाने की व्यवस्था स्पोर्ट्स स्टेडियम ने की थी। मैच खत्म होने के बाद तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ट्रायल मैच होने थे। जिनकी वजह से यह सभी खिलाड़ी रुक गए। गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट ट्रायल मैच का समापन हुआ। खिलाड़ियों की खाने की व्यवस्था न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी मिलते ही कुमार शेखर ने समिति के पदाधिकारियों से चर्चा कर रुके हुए आठ खिलाड़ियों हेतु भोजन में पूड़ी सब्जी, बिस्कुट, पानी के पैकेट बनाए और स्पोर्ट्स स्टेडियम जाकर सभी बच्चों से मुलाकात कर भोजन के पैकेट दिए। भोजन पाकर खिलाड़ियों के मुर्झाए हुए चेहरों पर खुशी आई और सभी ने समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया कि सभी खिलाड़ी अपने अपने गृह जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर नरेश गुप्ता, राजू राईन, भानु प्रजापति, शोएब मोनू पंडित रहे।