चिलचिलाती धूप ने तन को झुलसाया – गर्मी से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे लोग

फतेहपुर। पड़ोसी प्रांतों के साथ-साथ प्रदेश के कई जनपदों में तीन-चार दिन हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया था लेकिन एक सप्ताह बाद निकली चिलचिलाती धूप ने शनिवार को तन झुलसा दिया। आज पारा 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। दिन भर लोग धूप से बचते दिखे। इस भीषण गर्मी के मौसम में खासकर यात्रा करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गर्मी से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते दिखाई दिए।
एक बार फिर मौसम में तापमान का बढना शुरू हो गया है। ऐसे में जन जीवन अस्त व्यस्त है और लोग भीषण गर्मी के चलते त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कड़ी धूप ने लोगों को यह बताया कि अभी उन्हे गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है। दिन भर लोगों को चिलचिलाती धूप व लू के थपेडो से जूझना पडा। गर्मी के कारण घर से निकलना मुश्किल रहा। बदन को झुलसाने वाली गर्मी से जनमानस कराह रहा है। ऐसे में लोग घरों में ही दुबकने के लिए मजबूर हैं हालाकि कामकाजी महिलाएं हो या फिर रोज कमाने खाने वाले मजदूर बदन को झुलसाकर मेहनत मजदूरी करते देखे गए। घर से बाहर निकली महिलाएं शनिवार को धूप से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते दिखीं। कुछ महिलाएं तो अपने शरीर को सूती कपड़ों से ढके रही तो कुछ महिलाएं कोल्ड डिंक सहित बर्फ के गोले का आनंद लेते हुए भी दिखाई दी। धूप की वजह से मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। जरूरी काम करने वाले लोग मार्गों पर निकले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.