सभी थानों में आयोजित किया गया थाना दिवस, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों द्वारा जनता की समस्याओं को सुन किया गया निस्तारण
न्यूज़ वाणी
सभी थानों में आयोजित किया गया थाना दिवस, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों द्वारा जनता की समस्याओं को सुन किया गया निस्तारण
ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श
बाँदा। डीएम अनुराग पटेल व एसपी अभिनन्दन द्वारा थाना गिरवां पर जनता की समस्याओं को सुन किया गया निस्तारण जनपद में थाना दिवस पर आयी कुल 85 शिकायतों में से 12 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण, 25 शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल टीमों की किया गया रवाना ।
आज दिनांक 28.05.2022 को जनपद में समस्त थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया । जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना गिरवां में जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया । इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी बांदा और अपर पुलिस अधीक्षक बांदा थाना मटौंध में जनता की समस्याओं को सुना गया । सिटी मजिस्ट्रेट बांदा व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना तिन्दवारी में, उपजिलाधिकारी अतर्रा और क्षेत्राधिकारी अतर्रा द्वारा थाना फतेहगंज में, क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा थाना कालिंजर में जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया । थाना दिवस पर पूरे जनपद में कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया साथ ही 25 शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया गया तथा शेष शिकायतों के जल्द निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।