न्यूज़ वाणी
नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत
औरैया अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भोज के समीप बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ओवरब्रिज के पास निर्माण कार्य में लगी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन में कार्यरत एक मजदूर की आज दोपहर नहर में डूबने से दुखद मौत हो गई, मजदूर हरिद्वार जनपद के कण्डामनी का रहने वाला था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में लगी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी ने नीचे से गुजर रही नदी पर रोक लगाकर नदी का पानी रोक दिया है, जिससे एक ओर बहुत अधिक पानी एकत्र हो गया है और ब्रिज के दूसरी ओर ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता लगभग खत्म हो गई है, पानी रुका होने से ब्रिज के दूसरी ओर के ग्रामीणों को नहर का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीण बहुत अधिक परेशान हैं, आज दोपहर बाद काम करने के दौरान थकान आ जाने के कारण यह मजदूर उसी एकत्र पानी में नहाने चला गया था जहां असंतुलित हो जाने के कारण यह मजदूर डूब गया, जानकारी मिलने पर अन्य साथी उसे बचाने के लिए दौड़े और खूब कोशिश भी की लेकिन उसे बचा नहीं पाए, ग्रामीणों व अन्य मजदूरों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नहर के पानी से निकाल कर बाहर लाये और पुलिस को सूचना दी, मृतक का नाम मजदूर का नाम बिलाल बताया जाता है जो जनपद हरिद्वार के थाना मंगलौर के ग्राम कंडामनी का रहने वाला है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारी जानकारी एकत्र करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मजदूर के परिजनों को सूचना भेज दी।