समर कैंप के आठवें दिन लगा एडवेंचर कैंप

फतेहपुर। शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में समर कैंप की अपार सफलता व बच्चों को नित नए क्रियाकलापों में प्रवीणता, कुशलता व योग्यता प्रदान करने के उपरांत रविवार को एक एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नए प्रकार के क्रियाकलापों व साहसिक गतिविधियों को समीप से देखा व सीखा।
जीवन की जटिल परिस्थितियों में अपने अनुभवों व ज्ञान के जरिए नई सफलताओं की इबारत लिखने की शुरूआत इसी बचपन से होती है। इसलिए बच्चों को जीवन के विभिन्न पहलुओं व क्षेत्रों में प्रगति करने व भविष्य के लिए किए जाने वाले अथक प्रयासों की नींव पड़ती है। कैंप में एडवेंचर टीम के सदस्यों का प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, निदेशक इंजी. प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अंबरीश कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य ने स्वागत व अभिनंदन किया। तत्पश्चात कैंप में बच्चों को कमांडो क्रासिंग, रिवर क्रासिंग, टनल क्रासिंग, गन शूटिंग, आर्चरी, जिप लाइन आदि सैन्य गतिविधियों व क्रियाकलापों को सिखाने के लिए विशेष टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक व रूचि के साथ प्रतिभाग किया। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इन गतिविधयों व क्रियाकलापों में बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय की एचएम रीना शुक्ला कोआर्डिनेटर मिस नाजिया व शिक्षकों में रत्ना, सबा जाहिद, वंशिका, वर्षा, स्वाती मौर्य, वंदना शर्मा, सरोज पांडेय, हर्षिता श्रीवास्तव, शाहीन परवीन, शालिनी दुबे, हिना खान, पूजा कश्यप, शालिनी श्रीवास्तव, राबिया खातून, उमा देवी, ज्योति शरन, मो. आदिल, मो. अमजद, आशीष कुमार, कार्तिक तिवारी, राहुल बाजपेयी, श्याम साहनी, मुकुल आदि कर्मचारियों ने बच्चों के साथ समर कैंप की क्रियाकलापों व अन्य गतिविधियों में अपना सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.