फतेहपुर। न्यूज वाणी अघोषित बिजली कटौती व तूफान से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन ठीक न किये जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर समस्याओं को तत्काल निस्तारण किये जाने की मांग किया।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अगुवाई मे किसानों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद किया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने कहा कि पूर्व मे आये तूफान के कारण ध्वस्त विद्युत आपूर्ति की जो लाइने विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक दुरूस्त नही किया गया है वहीं अघोषित विद्युत कटौती से समस्त जनपद मे हाहाकार मचा हुआ है किसानों की धान की फसल नही लग पा रही है। वहीं सब्जियों व अन्य खड़ी फसलों की सिचाई न हो पाने के कारण फसले सूखने की कगार पर खड़ी हो गयी हैं। किसानों की समस्याओं को यदि विभाग ने गम्भीरता से नही लिया तो किसानों के हित के लिए भामियू आर-पार की लड़ाई लडी जायेगी। इस मौके पर प्रीतम सिंह, सुरेन्द्र पटेल, नवल पटेल, धानू पटेल, दीपेश सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी, सोनू सिंह अग्रसेन समेत बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।