नाला सफाई में खामी मिलने पर सुपरवाइजर को मिली फटकार – एडीएम न्यायिक ने नाला सफाई कार्य का किया निरीक्षण
फतेहपुर। बारिश के मौसम को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से नाला सफाई कार्य जोरों से किया जा रहा है। रविवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। सफाई कार्य में खामी मिलने पर उन्होने सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई और निर्देशित किया कि इस कार्य में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने रविवार को मुगल रोड पुलिया कर्बला के समीप नाला सफाई का कार्य शुरू किया। सफाई कर्मियों ने नाले में जमा सिल्ट के साथ-साथ कूड़ा करकट बाहर निकाला। अभियान की हकीकत परखने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक अधीनस्थों संग मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने देखा कि नाले में लगे जाल में कूड़ा फंसा हुआ है। कूड़ा फंसा देखते ही उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होने क्षेत्रीय सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह से यदि कार्य को अंजाम देंगे तो बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगी। उन्होने निर्देशित किया कि नाला सफाई में किसी तरह की हीलाहवाली न की जाए। सही ढंग से कूड़ा करकट बाहर निकालकर उसे फिकवाने का भी काम किया जाए। उन्होने सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि सभी नालों के पानी के बहाव को भी देख लें। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब भी उपस्थित रहे।