ड्रोन से निगरानी कर पुलिस ने पकड़ी शराब भट्ठियां – 390 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 23 कुंतल लहन कराया नष्ट – आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। बकेवर थाना पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम कंजरनडेरा में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराते हुए चार घरों में चल रही अवैध शराब भट्ठियां पकड़ते हुए मौके से 390 लीटर शराब जहां बरामद की। वहीं 23 कुन्तल लहन को मौके पर नष्ट कराया। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बकेवर थाना प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह व आबकारी निरीक्षक बिंदकी राजीव कुमार की संयुक्त अगुवाई में टीम ने कंजरनडेरा गांव में छापा मारा और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कराते हुए चार घरों में चल रही अवैध शराब की भट्ठियां पकड़ी। गांव में पुलिस व आबकारी टीम देख अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग भाग निकले। टीम ने मौके से 390 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। 23 कुंतल लहन को मौके पर नष्ट करा दिया। टीम ने उपकरण व शराब को कब्जे में ले लिया और फरार अच्छेलाल, टक्कर, कल्लू उर्फ शिवमंगल, अनिल, आनंद, दिनेश, संदीप, पुत्तन निवासीगण कंजरनडेरा मजरे बेता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के खिलाफ ड्रोन कैमरे की मदद से अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। बरामदगी करने वाली टीम में मुसाफा चैकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश दोहरे, हेड कांस्टेबल विशंभरनाथ, अजमत अली, कांस्टेबल रोहित कुमार, राजेश कुमार, अंशुल, अजय तिवारी, मो. अवैश, महिला कांस्टेबल दीक्षा यादव, ललिता यादव शामिल रहीं।