शनि जयंती पर मानव मंगल संस्थान ने किया शर्बत वितरण – वटवृक्ष सावित्री के उपलक्ष्य में महिलाओं ने आयोजित किए कार्यक्रम
फतेहपुर। शनि जयंती, सोमवती अमावस्या एवं वटवृक्ष सावित्री के उपलक्ष्य में सोमवार को मानव मंगल संस्थान ने शहर के आईटीआई रोड पर संस्था की सदस्य मीरा पटेल के नेतृत्व में शर्बत वितरण किया। आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा शर्बत पिलाया। राहगीरों को जब आत्मिक सुख की अनुभूति हुई तो सभी ने कार्यक्रम को सराहा।
संस्था अध्यक्ष संगीता दिवेदी ने बताया कि इस भीषण गर्मी की तपन में राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के तहत यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होने बताया कि लगभग एक हजार राहगीरों व लोगों को ठंडा शर्बत पिलाया गया। सदस्यों ने बहुत ही उल्लास के साथ कार्यक्रम में सहभागिता किया। सभी का प्रयास रहेगा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहें। सूक्ष्म सेवा से सदस्यों ने शर्बत वितरण कार्यक्रम किया। उधर वट सावित्री पर महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम भी आयोजित किए। इस मौके पर राज कश्यप, अर्पण पटेल, निखिल, गोलू, अजय कुमार, पूनम राय, सुनीता अवस्थी, अंजली, ममता कश्यप, लक्ष्मी पुरावर, ऊषा देवी, कुसुम पुरवार, आरती, अंशिका, रेशमा नीलम, सरिता भी मौजूद रहीं।