फ़तेहपुर। जिले में चलाए जा रहे आपरेशन पाताल के तहत पुलिस ने सोमवार को आधी रात में पांचवीं अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। खागा के ऐलई रोड स्थित हरदों गांव के समीप एक बांस की कोठी के अंदर चल रही फैक्ट्री से बड़ी संख्या में निर्मित, अर्द्धनिर्मित तमंचा, कारतूस और उपकरण बरामद हुए हैं। दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ खागा संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिले सुराग के आधार पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने सोमवार देर रात ऐलई रोड स्थित हरदों गांव के बाहर बांस की कोठी के बीच दबिश दी। मौके पर मौजूद दो तस्करों अहमुल अली व शकील निवासीगण पचीसा कोतवाली खागा को धर दबोचा। फैक्ट्री से 315 बोर के आठ, 12 बोर का एक देशी तमंचा, 315 बोर के तीन अर्द्धनिर्मित तमंचा, जिंदा कारतूस व खोखा के अलावा असलहा बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अवैध असलहे बनाकर आसपास के इलाकों में अपराधियों को बेचना स्वीकार किया। हत्थे चढ़े अपराधियों पर थाना स्थानीय में गुंडा एक्ट, मारपीट, चोरी, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। आपरेशन पाताल के तहत इससे पूर्व पुलिस ने 18 मई को हथगाम के इमादपुर गांव के बाहर एक सूखे तालाब के पास व खखरेरु थाना के चनदनमऊ मजरे कोट के एक नलकूप में, 21 मई धाता के सरवनपुर नेंदौरा गांव के एक घर व असोथर के रामनगर कौहन के बीहड़ में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर चुकी है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शाही, एसआई राजीव कुमार सिंह, नीरज कुशवाहा, हेमेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण स्वरूप, प्रशिक्षु अखिलेश यादव, कंस्टेबल रोहित यादव, अरविंद सिंह, रामकुमार, ऋषिरंजन मिश्र, प्रदीप कुमार, नीरज यादव, गिरेन्द्र आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।