विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली रैली – एनसीसी कैडेटों ने जन-जन को नशा निषेध का दिया संदेश

फतेहपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 60 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर प्रयागराज के दिशा-निर्देशन में बुधवार को फतेहपुर व बांदा जनपद के एनसीसी, पूर्व एनसीसी कैडेट्स के अलावा स्टाफ ने रैली निकाली। रैली ने विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करके लोगों को नशा निषेध का संदेश दिया।
रैली का आयोजन बटालियन कार्यालय से किया गया। रैली में लगभग 326 कैडेटांे ने हिस्सा लिया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नारेबाजी करते हुए फतेहपुर व बांदा जनपद के कैडेट्स विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क पहुंचे। जहां रैली का समापन किया गया। कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हर साल 31 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राज्यों द्वारा 1987 में तंबाकू महामारी और इससे होने वाली रोकथाम, मृत्यु और बीमारी पर ध्यान आकर्षित करने के लिए एंटी तंबाकू डे बनाया गया था। इस वर्ष एंटी तंबाकू निषेध दिवस की थीम ड्रग्स डिस्ट्राय लाइफ है। इस अवसर पर समस्त एनसीसी अधिकारियों के साथ बटालियन का स्टाफ भी मौजूद रहा। सभी ने जन-जन को नशा निषेध का संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.