फतेहपुर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के तीसरे मंगलवार को नारी स्मिता फाउंडेशन रोटी घर ने शहर के सदर अस्पताल चौराहे पर वृहद रूप से शर्बत का वितरण करवाया। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि तीमारदारों एवं राहगीरों को चिलचिलाती धूप में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भगवान श्री हनुमान के जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत तीसरे मंगलवार को उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ठंडा शर्बत बांटा गया। उन्होंने कहा कि इस पावन माह में पवनसुत हनुमान जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे तथा वितरण भंडारे इत्यादि कार्यों से समाज में समरसता एवं एकरूपता के साथ-साथ भक्ति भाव की प्रज्जवलित होना चाहिए। इस हेतु उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन नितांत आवश्यक है। बताया कि आगे भी विगत वर्षों की भांति वितरण कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर साधना चौरसिया, रीता सिंह तोमर, आशा सिंह, ज्योत्सना गुप्ता, कल्पना सिंह, नीता गुप्ता, सुनीत सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, कुलदीप भदौरिया, श्रेय शुक्ला, प्रशांत पाटिल, प्रियांशु श्रीवास्तव, प्रिंस सैनी, वीरेंद्र मिश्रा, गुरमीत सिंह, अंगद सिंह चंदेल, अक्षय कुमार, आचार्य राम नारायण, राजकुमार निषाद, सचिन तिवारी, रितिक ठाकुर, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।