न्यूज़ वाणी
योजनाओं के लाभार्थियों से पी एम व सी एम ने वर्चुअल माध्यम से की बात
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा / शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेंद्र मोदी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सम्बाद किया। सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले 08 वर्षों में देशवासियों के सामाजिक व आर्थिक उथान के लिए कई योजनायें जैसे वन नेशन वन राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि संचालित की है। जिसके माध्यम से लाभार्थियों ने अपने जीवन स्तर का नये आयामों तक पहुचाया है। प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की। 10 करोड़ किसानों 21 हजार करोड़ रुपये बटन दबाकर जारी किए। उन्होने बताया कि अब तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां हर गांव में बैंकिंग की सुविधा बीसी सखी के माध्यम से प्रदान की जा रही है। राशन कार्ड यूपी में बना, लेकिन राशन कार्ड की सुविधा का लाभ देश के अंदर अन्य राज्यों में ले रहे हैं, यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कारण हो पाया है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार एक ही सपना है, शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पत्रों को मिल तथा अन्तिम पायेदान पर खडे हर व्यक्ति को मिले। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कुल 15 योजनाओं के 5-5 लाभार्थियों को योजना के अनुसार लाभ प्रदान किये गये। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी दोनों), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन काड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सम्मलित है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के समस्त विकास खंड कार्यालयों पर भी वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहॉ पर सम्बन्धित विकास खण्ड क्षेत्र के लाभार्थीगणों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेंद्र मोदी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सम्बाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्साधिकारी भगवान दास, परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, डी सी एनआरएलएम बृजमोहन आम्बेड, डी सी मनरेगा शौकत अली, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित भारी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।