जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक

न्यूज़ वाणी

जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक
हसरत पवार इदरीसी

हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन पर्यावरण समिति की बैठक को संबंधी अधिकारियों के साथ संबोधित कर रही थी। बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी हापुड़ को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से प्रतिमाह सूचना प्राप्त कर निर्धारित समय अवधि में वेबसाइट पर अपलोड करा दी जाए। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में राजकीय उद्यान स्थापित किए जाने हेतु भूमि अभी चिन्हित नहीं हुई है जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी हापुड से संपर्क कर 1 सप्ताह में 2 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित कराना सुनिश्चित करें। प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्धारित वर्ष 2022 23 में लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण में 35 करोड़ पौधे रोपित कराए जाने का प्रावधान है अतः समस्त संबंधित विभागों से अपेक्षा की जाती है कि दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु समय से भूमि चिन्हित करते हुए पौधारोपण कराने का लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुझे जनपद की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र की संपूर्ण रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें, कि कितना बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारित किया जाता है तथा इसके नोडल अधिकारी कौन है? जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण से कहा कि काली नदी की सफाई के संबंध में 5 दिन में जांच करते हुए स्थिति से अवगत कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 10 वर्ष पुराने वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। 302 वाहन निलंबित किए जा चुके हैं जनपद के 122 वाहन वायु प्रदूषण, 343 वाहन ध्वनि प्रदूषण व 162 वाहन बिना फिटनेस के चालान किए गए हैं। जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद हापुड़ में संचालित हो रहे ऐसे डीजल वाहन जो एनजीटी द्वारा निषिद्ध किए जा चुके हैं उनके संचालन रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते रहें और वाहन स्वामियों को कानूनी नोटिस जारी करें। बैठक में सभी संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.