कबाड़ी मार्केट में पुलिस ने छापा मार पकड़ा चोरी का सामान – चार कबाड़ियों को किया गिरफ्तार

फतेहपुर। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के कबाड़ी मार्केट में छापा मारकर चोरी की दो बाइकों समेत अन्य सामान जहां बरामद किया वहीं इस मामले में चार कबाड़ियों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को उनके साथ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे हमराही टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कबाड़ी मार्केट में कुछ लोग चोरी की बाइक व मोबाइल टावर में बैटरी को चार्ज करने वाले मैडूल आदि बेंचने की फिराक में कानपुर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोटे महादेवन मंदिर के समीप गली में पहुंची। जहां बाउंड्रीनुमा हाता के सामने सड़क किनारे कुछ लोग खड़े दिखाई दिए। वहां पर दो मोटरसाइकिल व बोरी में बंधा सामान व टायर-स्टेपनी काफी संख्या में दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी करके सभी को पकड़ लिया। पकड़े गए कबाड़ियों ने अपने नाम जुल्फेकार अहमद उर्फ मुन्ना टुट्टी पुत्र स्व. मुख्तार अहमद निवासी कबाड़ी मार्केट, मो. लुकमान पुत्र मो. उस्मान निवासी पटकापुर निवासी रामनारायन बाजार थाना फीलखाना जनपद कानपुर नगर, बबलू पुत्र मुन्ना, मो. समीर पुत्र मो. बच्छन निवासीगण कबाड़ी मार्केट बताया। पुलिस ने मौके से दो बाइकांे के अलावा 14 टायर मय स्टेपनी, मोबाइल टावर से संबंधित 22 मैडूल व नौ रेडियो, तीन डीआरयू, तीन आरटीएक्ट बरामद किया है। कोतवाल ने बताया कि सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनके अलावा उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, प्रवीण कुमार दुबे, विवेक कुमार सिंह, शशिकांत सरोज, हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार पाल, आत्माराम मिश्रा, कांस्टेबल शारदा प्रसाद शुक्ल, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, घनश्याम यादव शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.