शिविर में 55 वृद्धजनों ने कराया रक्तचाप परीक्षण – यूथ आइकान ने निःशुल्क औषधियों के साथ वितरित की स्वास्थ्यवर्धक टानिक

फतेहपुर। यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव प्रत्येक दिन समाजसेवा के कार्यों में तन-मन-धन से जुटे रहते हैं। गुरूवार को उन्होने मवइया में संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक वृद्धजनों ने रक्तचाप का परीक्षण कराया। यूथ आइकान ने निःशुल्क औषधियों के साथ स्वास्थ्यवर्धक टानिक का वितरण किया।
प्रातः 7.30 बजे आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव, यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने समाजकल्याण विभाग द्वारा मवइया में संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में सभी 55 वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण किया गया। अधिकतर वृद्धजन सर्दी, खांसी व जुकाम के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, जोड़ों के दर्द, शारिरिक कमजोरी व पाचन संबंधित समस्याओं से ग्रसित मिले। सभी को डॉ अनुराग ने निःशुल्क औषधियांे के साथ स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक भी वितरित की। यूथ आइकान ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए वृद्धजनों को टिप्स भी दिए। इस अवसर पर वृद्धाश्रम वार्डेन नीतू वर्मा, अशोक, संदीप सहित प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.