फतेहपुर। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्रम्हाकुमारी बहनों ने स्टेशन परिसर में यात्रियों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने को प्रेरित किया।
ब्रम्हाकुमारी बहन सीता ने बताया कि वैश्विक स्तर पर तंबाकू का प्रयोग बंद करना अति आवश्यक है क्यांेंकि तंबाकू से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं। आज कल तंबाकू उत्पादों का सेवन अनेक रूपों में किया जाता है जैसे बीडी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, खैनी, हुक्का, चिलम आदि। बम्हाकुमारी बहन दिव्या ने बताया कि तंबाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे लत में परिवर्तन करके अनेक बीमारियों का आहवान करती हैं। तंबाकू में निकोटिन होता है जो सबसे ज्यादा घातक होता है। राजयोग पद्धति एक ऐसी कला है जिससे अपने विचारों को सकारात्मक दिशा दे सकते है और अनेक प्रकार के व्यसनों से मुक्त हो सकते है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक, ब्रम्हकुमारी बहन कुसुम, स्वाती, मिथलेष, सांभरी, कृष्ण अवतार, रामशंकर आदि मौजूद रहे।