अवैध कटान की शिकायत पर एसडीएम ने गठित की राजस्व टीम – प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल की भूमिका को बताया संदिग्ध
बिंदकी/फतेहपुर। अमौली विकास खंड की ग्राम पंचायत रोटी के मजरा चुहुरपुर में अवैध कटान किए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी बिंदकी ने राजस्व टीम बनाकर जांच के आदेश दिए हैं।
अवैध कटान होने की शिकायत ग्राम प्रधान राज कुमार ने मुख्यमंत्री सहित विभिन्न अधिकारियों से की है। जिस पर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने राजस्व निरीक्षक को स्वयं जांच करने और राजस्व टीम बनाकर मामले के निस्तारण के आदेश दिए हैं। ग्राम प्रधान के मुताबिक प्रभारी प्रभागीय निदेशक वन विभाग द्वारा जुगल किशोर पुत्र राजा राम के नाम से अभिलिखित प्लाट संख्या 109 मौजा चुहुरपुर में सूखे खड़े आम के पेड़ को 25 मई तक काटे जाने की अनुमति दी थी जबकि प्लाट संख्या 109 से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित प्लाट संख्या 258 रकबा 0.1450 सरकारी नाली पर खड़े आम के पेड़ को जुगुल किशोर आदि द्वारा करवाया जा रहा है। अनुज्ञा की अवधि समाप्त हो चुकी है इसके बावजूद कटान जारी है। अब तक पांच ट्राली लकड़ी ढोकर ले जाई गई है। शिकायत में कहा गया है कि क्षेत्रीय लेखपाल भी सांठगांठ के चलते गाटा संख्या 258 सरकारी नाला पर खड़े पेड़ को गाटा संख्या 259 में होना बता रहा है और बगैर परमिशन के हो रहे कटान को संरक्षण दे रहा है। उप जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को राजस्व निरीक्षक को आदेशित किया है कि स्वयं जांच करें और राजस्व टीम बनाकर मामले का निस्तारण सुनिश्चित करें।