न्यूज़ वाणी
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने किया औचक निरीक्षण
मानसून आने से पहले नगरपालिका सक्रिय कहीं भी नहीं होगी जलभराव की समस्या
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा अधिशाषी अधिकारी एवं प्रतिनिधि फुरकान अहमद के निर्देशन में तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एन एल कुशवाह के नेतृत्व में
नगर पालिका परिषद के द्वारा मानसून आने से पहले शहर के नालों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है | इस दौरान मोहल्ला मेवाती टोला स्थित नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा है| जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि ई ओ के द्वारा निरीक्षण किया गया नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद एवं विनय कुमार मणि त्रिपाठी के निर्देशन में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एन एल कुशवाह के नेतृत्व में सफाई नायक मुस्ते हसन की टीम द्वारा दैनिक जागरण कार्यालय से मेवाती टोला होते हुए अरविंद पुल वाले नाले तक सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है | इस अभियान की शुरुआत की गई नगर पालिका परिषद के द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य से बारिश के मौसम में जलभराव आदि समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है | चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा कि नाले पर रखी हुई पटिया व अन्य सामान शहर के लोग ना रखें जिससे सफाई का कार्य बाधित ना हो इस मौके पर सभासद आरिफ भी मौजूद रहे |