आरोप: पुलिस के खौफ से मीरपुर में नहीं आ रही कोई बारात – प्रकरण की सीबीआई जांच होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के निर्दोषों को फंसाए जाने के मामले मंे जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के पदाधिकारियों समेत ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठी महिलाओं का आरोप है कि पुलिस लगातार गांव में दबिशे दे रही है। इन दिनों गांव में कई बेटियों की शादी थी लेकिन पुलिस के भय से कोई बारात गांव नहीं आ रही है। वक्ताओं ने कहा कि प्रकरण की सीबीआई जांच होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मन्नी सिंह चौहान की अगुवाई में दूसरे दिन भी नहर कालोनी प्रांगण में ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। श्री चौहान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मीरपुर कांड में निर्दोष चौहानों को पुलिस जिस तरह मारपीट कर प्रताड़ित कर रही है वह फतेहपुर के इतिहास में बड़ी घटना है। पुलिस ने वर्तमान सरकार के शासनकाल में निर्दोष चौराहों को तमाम संगीन धाराओं में जेल भेजकर इंसानियत को चूर-चूर कर दिया। आज मीरपुरवा पड़ोसी गांव समतपुर के लोग पुलिस की दहशत से अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। उन्होने कहा कि जब तक प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठी महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में कई बेटियों की बारात आनी थी लेकिन पुलिस के भय के कारण कोई भी बारात गांव आने के लिए तैयार नहीं है। पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। इस प्रकरण की जानकारी आला अधिकारियों को भी दी जा चुकी है लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से कोई इस मामले में सुनवाई नहीं हो रही है। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि यदि प्रकरण की समय से सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। मांग किया कि निर्दोष लोगों को जेल से रिहा किया जाए। इस मौके पर राकेश चौहान, श्यामलाल, रामचंद्र चौहान, चंद्र किशोर चौहान, गनेश सिंह, राजकरन चौहान, नंद कुमार चौहान, लल्ला, प्रियंका सिंह, मंजू देवी, सावित्री, विमला देवी, माया देवी, ननकी देवी, सुशीला देवी भी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.