सीडीओ ने बैंक सखियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के दिये निर्देश

फतेहपुर। न्यूज वाणी दीन दयाल अन्त्योदय योजना एनआरएलएम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह से समृद्वि की ओर) के अन्र्तगत ‘‘बैंक सखी प्रशिक्षण’’ जिला ग्राम्य विकास संस्थान विकास खण्ड तेलियानी में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम जिला मिशन प्रबंधन इकाई द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनपद फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा के बैंक सखियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक सखियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे से एवं संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया जाये जो समूह के हित में कार्य करें। उन्होने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह डीसीएनआरएम से सम्पर्क कर अपनी समस्या का निदान कराये। उन्होने मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया कि गहन प्रशिक्षण एवं बैंक में प्रयोग होने वाले फारमेट का सही से अभ्यास कराया जाये और प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस में बैंक सखियों की टीम बनाकर अलग-अलग भेजकर खाते खुलवाये जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। डीसीएनआरएलएम सुखराज बन्धु ने अवगत कराया कि 15 दिन पूर्व 23 सखियों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिनकी तैनाती जुलाई के प्रथम सप्ताह में कर दी जायेगी। बैंक सखियों को दे रहे प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर गणेश चन्द्र बाजपेयी ने कहा कि जिन बैंक शाखाओं में 30 से अधिक सक्रिय समूह है वहाॅ के लिये एक समूह की सक्रिय एवं पढ़ी-लिखी (कक्षा-10 उत्तीर्ण गणित विषय के साथ) को बैंक सखी के रूप में चयनित कर सम्बन्धित बैंक में तैनाती दी जायेगी। इस प्रशिक्षण में कुल 32 महिलाये प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इसके पूर्व जनपद फतेहपुर के 23 बैंक सखी का प्रशिक्षण हो चुका है इस प्रशिक्षण के उपरान्त सम्बन्धित बैंको में तैनाती कर दी जायेगी बैंको में यह समूह के खाते खुलवाने, खाते से भुगतान विधि, पैसा जमा करना, चेक बुक बनवाना, धनराशि ट्रान्सफर कराना, सीसीएल केैसें होता है, खाता खोलने में जरूरी कागजात, सीसीसीएल से पैसा कौन निकालेगा आदि की जानकारी देगी। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड तेलियानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, ओडीएफ वार रूम, मीटिंग हाल, कम्प्यूटर कक्ष एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम सुखराज बन्धु, एडीओ पंचायत श्रीराम गुप्त सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.