कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए आप ने भरी हुंकार – कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर। जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए शनिवार को स्थानीय स्तर पर आप की जिला इकाई ने हुंकार भरी। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक श्रीराम पटेल एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था। उनको घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है। उनकी हत्याएं की जा रही है। यह मानवता और देश के खिलाफ है। इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे और सहमे हुए हैं। वह पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री से मांग किया कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए वहां व्यापक इंतजाम किए जाएं। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाएं। कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की जाए। इस मौके पर राम किशोर विश्वकर्मा, राजेश सिंह, विजय कुमार गौतम, रंजीत कुमार मौर्य एडवोकेट, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, राघवेंद्र, सुशील शुक्ला भी मौजूद रहे।