धरती कर रही पुकार ,वृक्ष लगाकर करो सिंगार,

न्यूज़ वाणी

धरती कर रही पुकार ,वृक्ष लगाकर करो सिंगार,

*ओम जन सेवा संस्थान लगातार कई वर्षों से वरछारोपण कर जागरूक कर रही है*

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामअवतार महाना सामुदायिक केंद्र में किया गया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण हमे जीवन देने वाली आक्सीजन प्रदान करता है,और जानवर के द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित करता है , यह बात आज ओम जन सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि अतिथि मनोज सेगर ने कही,उन्होने यह भी कहा कि पेड लगाने से वर्षा भी अच्छी होती है।
अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पेड़ लगाने से हमे शुद्ध आक्सीजन के साथ साथ अच्छी वर्षा भी मिलती है।
ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने कहा कि संस्थान लगातार पेड़ लगवा कर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
संस्थान की ओर से आज 25 पेड़ लगाकर उसके देख भाल करने का भी संकल्प लिया।
इन्कम टैक्स अघिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से हमे जीवित रहने के लिए भोजन व जल की आवश्यकता होती है,उसी तरह स्वस्थ जीवन के लिए आक्सीजन की जरूरत होती है जो हमे पेड से मिलती है ।
इस कार्यक्रम मे ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि, मनोज सेगर, शरद प्रकाश अग्रवाल,सीमा अग्रवाल, जग महेंन्द अगवाल , मनोज शर्मा, निर्मला चौहान धर्मेंद्र गुप्ता, कृष्णा शर्मा लकी, पिंकी, कृष्ण मुरारी अवस्थी ,बाबू राय ,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.