मिस नूर इंडिया2022 मॉडलिंग शो में बॉलीवुड टॉलीवुड स्टार ट्विंकल कपूर के हाथों बाँदा की बेटी नेहा कश्यप के सिर सजा शो टॉपर का ख़िताब

न्यूज़ वाणी

मिस नूर इंडिया2022 मॉडलिंग शो में बॉलीवुड टॉलीवुड स्टार ट्विंकल कपूर के हाथों बाँदा की बेटी नेहा कश्यप के सिर सजा शो टॉपर का ख़िताब

 ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

*बाँदा।* बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है बस ज़रूरत है तो उन्हें पहचानने और निखारने कीं अभी हाल में ही 4 तारीख़ को कानपुर स्काई हिल प्रोडक्शन हाउस की तरफ़ से हुए मिस नूर इंडिया2022 मॉडलिंग शो में बाँदा की बेटी नेहा कश्यप को जानी मानी हस्ती बॉलीवुड टॉलीवुड स्टार ट्विंकल कपूर के हाथों नेहा के सिर सजा शो टॉपर का ख़िताब नेहा कश्यप ने एक बार फिर बाँदा नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज कराया है नेहा कश्यप सेंट मेरी के पास ज्योति नगर की रहने वाली है हम बता दे नेहा कश्यप एक जानी मानी मॉडल के साथ साथ एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस भी है जिन्होंने मिस इंडिया मिस बुंदेलखंड ऐसे कई ख़िताब और अवार्ड अपने नाम किये है नेहा ने बहुत सी मूवी वेबसेरीस शॉर्ट फ़िल्म और हाल में ही इन्होंने अभी बॉलीवुड की न्यू मूवी वेलकम टू मरघट में भी काम किया है नेहा कश्यप ने इतनी छोटी उम्र में बहुत नाम कमाया है नेहा कश्यप ने हमें बताया की उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग ऐक्टिंग में बहुत रुचि है बॉलीवुड स्टार ट्विंकल कपूर ने बहुत सहराना की और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी नेहा कश्यप का यूटूब चैनल है जिसमें वो नत्य की विडीओ उपलोड करती रहती है इनके इन्स्टग्रैम में भी 20,000 हज़ार से अधिक फ़ॉलोअर है नेहा कश्यप बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कामना चाहती है हम नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है वो ऐसे ही अपने परिवार और बाँदा का नाम रोशन करती रहे कार्यक्रम से घर लौटने के बाद उनके प्राशसको में खुशी की लहर दौड गई है तो वही बदाई देने वालों की ताँता लगी है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.