वैश्य एकता परिषद की बैठक में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा – ब्लाक स्तर तक समितियां गठित करने का लिया निर्णय

फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही ब्लाक स्तर तक समितियों का गठन किया जाएगा। जिससे सुदूर खेत्र में रहने वाले वैश्य परिवारों से सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके।
मासिक बैठक कैंप कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की बैठक में निर्णय लिया गया था कि मासिक बैठक के माध्यम से एक माह की अवधि में संगठन के कार्यों की रूपरेखा बनाकर उसको कार्य रूप में परिवर्तित करते हुए संगठन को आगे बढ़ाया जाए। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि संगठन की इकाईयों को ब्लाक स्तर तक गठित करने की आवश्यकता है। जिससे वैश्य परिवारों से सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके। विशिष्ट अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड के नामित सदस्य नरेंद्र गुप्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ आम व्यापारी भी ले सकते हैं। उन्होने कहा कि किसी भी व्यापारी को यदि कसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि कुछ समय बाद हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा स्नातक परीक्षार्थियों के परिणाम आने वाले हैं। इसलिए वैश्य प्रतिभाओं के उत्साह हेतु पूर्व की भांति इस वर्ष भी वैश्य मेधावियों का अभिनंदन समारोह शीघ्र आयोजित किया जाएगा। संचालन करते हुए चंद्र प्रकाश गुप्त ने कहा कि आगामी पालिका चुनाव को लेकर संगठन को तैयारी अभी से प्रारंभ करनी होगी। जिससे अधिक से अधिक पदाधिकारी चुनकर पालिका पहुंच सकें। बैठक में महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी, वेद प्रकाश गुप्त, धर्म नारायण गुप्त, अमित शरन बाबी, दिलीप मोदनवाल, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि, विनय गुप्त, विनोद मोदनवाल, अमित गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.