हरदोई। न्यूज वाणी गौशाला संरक्षण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आहूत की गयी। उन्होने गौशाला संचालकों से कहा कि अच्छी गौशालायें अपनी ग्राम समिति के संसाधनों से चलाना होगा और समिति में गांव के सम्मानित एवं सशक्त लोगों को भी जोड़ा जाये जो गौशाला चलाने में सहयोग प्रदान कर सकें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जे0एन0 पाण्डेय को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में गौशालायें संचालित उस क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी कि वह नियमित गौवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि करें तथा गौशालाओं का संचालन ठीक प्रकार हो रहा है या नही इस पर भी नजर रखेंगे। उन्होने कहा कि गौशाला का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए गौशाला संचालक बैंकों से ऋण लेकर वायो गैस यंत्र आदि स्थापित करें तथा गोबर की खाद एवं गौमूत्र आदि से बनने वाले उत्पाद को बढ़ावा दें ताकि गौवंशों के चारे आदि की व्यवस्था के साथ वहां तैनात कर्मचारियों का मानदेय आदि निकलता रहें। श्री खरे ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशाला के आस-पास के गांव के किसानों को उक्त गौशालाओं से जैविक खाद आदि खरीदने के लिए प्रेरित करें और किसानों को जैविक खाद के प्रयोग से होने वाले फायदे के बारे में भी बताये ताकि किसान स्वयं जागरूक होकर जैविक खेती ओर आकर्षित हों। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल को निर्देश दिये कि पांचों उप जिलाधिकारियों के माध्यम से तहसील के पांच बड़े बंजर भूखण्डों की जानकारी तत्काल भेजें। चारागाहों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने डी0एफ0ओ0 राकेश चन्द्रा से कहा कि चारागाहों के आस-पास कतारवद्व तरीके से वृक्षारोपण कराने के साथ चारे के लिए घास का भी रोपण किया जाये। उन्होने प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी हरिओम को निर्देश दिये के चारागाहों में अच्छी बागवानी करायी जायें। बैठक में उपस्थित सामाजिकध्स्वयं सेवियों एवं गौशाला संचालकों से कहा कि गौरक्षा के लिए गौशालाओं के रख-रखाव एवं ठीक प्रकार से संचालित करने के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। गौशालाओं को गौवंशों के भरण पोषण के लिए मिलने वाले अनुदान के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गौरक्षा कोष से बड़े पशु के लिए रू0- 50ध्- एवं छोटे पशुओं के लिए रू0- 25ध्- प्रतिदिन के हिसाब से अनुदान मिलता है और जनपद की पंजीकृत एवं संचालित पांच गौशालाओं के अनुदान हेतु प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक निधि सोनकर, जिला कृषि अधिकारी श्री साहू सहित ईओ एवं समाजध्स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी आदि मौजूद रहें।