न्यूज़ वाणी
नगवाई में सरकारी तालाब और जमीनों पर दबंगों का 10 साल से कब्जा प्रशासन बेअसर
एटा: जलेसर तहसील मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव नगबाई में सरकारी तालाब पर दबंगों का कब्जा 10 सालों से बरकरार है।
नगबाई गांव में सरकारी तालाब पर दबंगों का कब्जा गांव के ग्रामीण परेशान गांव के प्रधान देवेश यादव ने कई बार लिखित शिकायत की तालाब को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने को लेकर लेकिन तहसील प्रशाशन के कानों में कोई जू तक नही रेंग रही है।
आपकों बता दे कि 2012 में जब सपा सरकार बनी थी तभी से नगवाई गांव में कुछ दबंग यादवों ने सरकरी जमीनों और तालाबों पर कब्जा कर रखा है जिससे गांव नगवाई में पानी का कोई निकास नही है।गांव में सडकों पर गंदा पानी भर जाता है जुलाई में मॉनसून भी दस्तक देने वाला है गांव की गलिया पानी से लबालब हो जाएगी ऐसे में गांव के ग्रामीण और प्रधान देवेश यादव ने जलेसर के एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री सीओ इरफ़ान नासिर खान को शिकायती पत्र दिया है कि सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त करायें पुलिस फोर्स के साथ
क्योकि गांव अति संवेदनशील श्रेणी में आता है गांव के दबंगों से कई बार समझाए जाने का प्रयास किया है लेकिन कब्जा छोडने को तैयार नही है वहीं एसडीएम ने जल्द ही तालाब को कब्जा मुक्त कराने की बात कही है।