खनन कारोबारियों व अधिकारियों को सद्बुद्धि दें भगवान: प्रवीण – अंजना भैरो गांव में अंजनी माता मंदिर परिसर में हुआ हवन-पूजन

खागा/फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने मंगलवार सुबह अंजना भैरो गांव में अंजनी माता मंदिर परिसर में खनन कारोबारियों तथा जिले के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि हेतु यज्ञ किया। बीआरएस स्वयंसेवकों के साथ तमाम ग्रामीण रहे।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि रामपुर-गुरुवल, खागा-दामपुर, खेमकरनपुर-गढ़ा, खखरेड़ू-दामपुर, परसिद्धपुर-तुलसीपुर, धाता-हिनौता, दामपुर-लिहई, दामपुर-कोसभा आदि सड़कों की हालत चलने लायक नहीं बची है। मौरंग खनन से सरकार को करोड़ों का राजस्व देने वाले इलाके के लोग बरसात के दिनों में घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस गाड़ियां दुर्घटना का शिकार बनती हैं। छोटे बच्चों का स्कूल-कालेज पहुंचना चार महीने मुश्किल रहता है। हवन-पूजन कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर से मांग दोहराई गई कि उपरोक्त सड़कों का निर्माण बरसात से पहले शुरू कराया जाए। जिससे यमुना तटवर्ती गांवों के हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। यज्ञाचार्य प. वेद प्रकाश त्रिपाठी, नास्त्रोमदास त्रिपाठी, आशीष कुमार मिश्रा, पवन त्रिपाठी, आशीष अवस्थी, सतेंद्र अवस्थी, विपिन बिहारी दीक्षित, दुर्गेश अवस्थी, ग्राम प्रधान भागीरथी विश्वकर्मा, रीशू सिंह, निरंजन सिंह, सुनील तिवारी, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, शुभम, अनूप अवस्थी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.